चुनाव के मद्देनजर 53 तड़ीपार और दर्जनभर पर लगा एमपीडीए
मुश्ताक खान/मुंबई। लोकतंत्र के महापर्व में सुरक्षा के मद्देनजर आरसीएफ पुलिस द्वारा विशाल रोड मार्च का आयोजन किया गया। इससे पहले पुलिस स्टेशन के एक हिस्से में भी रोड मार्च हुआ था। जबकि दूसरे हिस्से में शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े 9 नौ बजे शुरू हुए रोड मार्च में अधिकारियों सहित कुल 238 जवानों ने हिस्सा लिया।
करीब 5 किलोमीटर के दायरे में हुए रोड मार्च को ढाई घंटे में पूरा कर लिया गया। इस दौरान पुलिस के अधिकारियों ने आम लोगों से शांति बनाये रखने और 20 मई को मतदान करने की अपील की। आरसीएफ पुलिस स्टेशन के रोड मार्च में मुंबई पुलिस के जवानों के अलावा सीआईएसएफ, टीएसआर, एमएसबी और होमगार्ड के जवानों का कारवां चेंबूर कैंप, राम टेकड़ी, आरसी मार्ग, फारूक गल्ली, शंकर देवल सहित अन्य क्षेत्रों में शानदार प्रदर्शन किया।
गौरतलब है कि आरसीएफ पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ अधिकारी केदारी पवार ने नेतृत्व में हुए रोड मार्च में अधिकारियों सहित कुल 238 जवानों ने हिस्सा लिया।इस दौरान पवार के मातहत पुलिस निरीक्षक शिवजी पावड़े, महेंद्र शिंदे, रंजीत जाधव, रविंद्र मोहिते और सहायक निरीक्षक हेमंत ओउलकर, किरण मांढरे, रविंद्र पाटिल आदि की टीम ने गर्मजोशी के साथ रोड मार्च में आये अतिथि बलों को आरसीएफ पुलिस स्टेशन की हद में आने वाले क्षेत्रों से रू ब रू कराया।
ताकि अनहोनी घटनाओं से निबटा जा सके। शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े 9 नौ बजे शुरू हुए रोड मार्च में मुंबई पुलिस के जवानों के अलावा सीआईएसएफ (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल), टीएसआर (त्रिपुरा स्टेट राइफल्स), एमएसबी (महाराष्ट्र सुरक्षा बल) और होमगार्ड के जवानों का कारवां चेंबूर कैंप, राम टेकड़ी, आरसी मार्ग, फारूक गल्ली, शंकर देवल सहित अन्य क्षेत्रों में शानदार प्रदर्शन किया।
बताया जाता है कि आरसीएफ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पवार ने चुनाव के दौरान होने वाली असाधारण घटनाओं के मद्देनजर इस परिसर के असामाजिक तत्वों को पहले ही चेतावनी दे राखी है। इसके अलावा 53 अपराधियों को तड़ीपार और करीब एक दर्जन को एमपीडीए के तहत क्षेत्र छोड़ने पर मजबूर कर दिया है।
ऐसे में मन जा रहा है कि वरिष्ठ अधिकारी पवार के इस कदम से पुरे इलाके में अमन शांति का माहौल है। बावजूद इसके आरसीएफ पुलिस स्टेशन के चप्पे -चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर है। ऐसे में पुलिस के पहल की 30 -मुंबई दक्षिण मध्य लोकसभा सीट के सभी उम्मीदवारों सहित आम जनता ने सराहा है।
Tegs: #Caravan-of-238-soldiers-in-the-road-march-of-rcf-police
77 total views, 1 views today