फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में जरीडीह थाना क्षेत्र (Jaridih Police station area) जैनामोड बालीडीह एन एच 23 टोल प्लाजा के समीप 12 फरवरी को बैल को बचाने के क्रम में कार चालक का संतुलन (Car Driver balance) गाडी से बिगडने की वजह से गाडी सडक किनारे पलटी मार दी। घटना मे चालक गाडी में फंस गया। जिसे आसपास के रहिवासियों ने उसे गाडी से बाहर निकाला।
इस संबंध में घायल वाहन चालक मो फैजान ने बताया कि गाडी में सिर्फ वही था, जो तुपकाडीह से बोकारो जा रहा था। घायल चालक ने बताया कि वह वाहन क्रमांक JH09AB/9058 से बोकारो जा रहा था, कि अचानक वाहन के सामने बैल आ गया। जिससे उक्त घटना घटित हो गया।
344 total views, 1 views today