प्रहरी संवाददाता/फुसरो ई (बोकारो)। फुसरो-जैनामोड़ मुख्य मार्ग के पिछरी दामोदर नदी किनारे बैजनाथ पेट्रोल पंप (Baijanath Petrol Pump) स्थित लाइन होटल के समीप 3 नवंबर की सुबह लगभग तीन बजे ट्रक व जायलो कार में सीधी टक्कर हो गई। जिससे कार चालक फुसरो अंबेडकर कालोनी निवासी रवींद्र ठाकुर उर्फ छोटू की मौत बेरमो अनुमंडलीय अस्पताल में हो गया।
घटना की सूचना पाकर पेटरवार थाना पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पहुँचकर कार को जब्त किया। वही ट्रक चालक भागने में सफल रहा। घटना के बाद स्थानीय रहिवासी व् मृतक के परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर जमकर बवाल काटा।
जेयलो कार मालिक ने मृतक के परिजनों को दाह संस्कार हेतु आर्थिक मदद की।
230 total views, 1 views today