कांस फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय के फैन्स उनके लुक्स को ले कर बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। कांस फिल्म फेस्टिवल में दीपिका पादुकोण की इस साल धमाकेदार एंट्री के बाद सबकी नजर ऐश्वर्या राय पर थी, और उन्होंने फैंस को अपने लुक्स से निराश नहीं किया। 43 साल की खूबसूरत ऐश्वर्या पाउडर ब्लू ब्रोकेड बॉलगाउन में ऐसा कहर ढ़ा रही थीं कि किसी की नजरें उनपर से नहीं हट रही थीं।
70वें कांस फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय बिना जूलरी के माइकल सिंको की ड्रेस में जब रेड कार्पेट पर उतरीं तो जैसे सबकी आंखें फटी रह गईं। ऐश्वर्या की इस ड्रेस का नेक लाइन काफी डीप था, जिसमें बेहद आकर्षक दिख रही थीं वह। यह परिधान संभालने में अन्य 5 लोगों की जरूरत पड़ी। मिस वर्ल्ड रह चुकीं ऐश्वर्या राय की खूबसूरती के दीवाने केवल भारत में ही नहीं, बल्कि विदेश में भी हैं।
वह इतनी ज्यादा खूबसूरत दिख रही थीं कि कैमरे उनके सामने से हटने को पल भर भी तैयार नहीं थे। ऐश्वर्या ने रेड कार्पेट पर हाथ जोड़कर सबका अभिवादन किया। बता दें कि ऐश्वर्या 16वीं बार कांस फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनी हैं। ऐश्वर्या राय फैशन ब्रांड लोरियल पेरिस का प्रतिनिधत्व करने पहुंची हैं।
543 total views, 1 views today