एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। आरकेएमयू नेता रमेश विश्वकर्मा की हत्या के विरोध में 9 जनवरी को बोकारो जिला के हद में फुसरो में राष्टीय कोयला मजदूर यूनियन ढोरी के सेफ्टी सदस्य महारुद्र सिंह के नेतृत्व मे कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च ढोरी जीएम कॉलोनी स्थित राकोमयू के प्रधान कार्यालय से शुरु होकर फुसरो बाजार से गुजरते हुए बेरमो प्रखंड कार्यालय पर पहुंच कर समाप्त हो गया।
इसके उपरांत कैंडल मार्च में शामिल गणमान्य जनों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख कर ईश्वर से प्रार्थना की।
कैंडल मार्च में अविनाश सिंह, महारुद्र सिंह, बैरिस्टर सिंह, महेंद्र सिंह व रमेश स्वर्णकार आदि ने राज्य सरकार और प्रशासन से दिवंगत मजदूर नेता रमेश विश्वकर्मा के हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की।
ज्ञात हो कि, रामगढ़ जिला के हद में रजरप्पा थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के नेता रमेश विश्वकर्मा की बीच सभा में अपराधियों ने गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी थी। जिसके बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है।
जानकारी के अनुसार रजरप्पा के राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन नेता रमेश विश्वकर्मा अपनी पार्टी कार्यालय में पार्टी के लोगों के साथ बैठक कर रहे थे। इसी बीच चार अज्ञात अपराधी कार्यालय में पहुंचे और नाम पूछते हुए बाकी लोगों को एक कमरे में बंद कर दिया और गला रेतकर विश्वकर्मा की हत्या कर दी। जिससे रमेश विश्वकर्मा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलने के बाद रजरप्पा पुलिस और रामगढ़ एसडीपीओ मौके पर पहुंचे और जांच में जुटे। घटनास्थल से एक देसी कट्टा भी मिला जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि अपराधियों और मृतक में हाथापाई भी हुई थी। पार्टी कार्यालय में घुसकर हत्या से रजरप्पा क्षेत्र में रहिवासियों के बीच दहशत का माहौल है।
बीते एक महीने के अंदर रामगढ़ जिला में अपराधियो का दुःसाहस बढ़ा है। दीन दहाड़े हत्या, फायरिंग और लेवी को लेकर यहां के व्यवसायियों को धमकी आम घटना बन चुकी है। आरकेएमयू के सीसीएल रजरप्पा एरिया के सचिव थे। वो सीसीएल रजरप्पा एरिया में कई मजदूर आंदोलन का नेतृत्व कर रहे थे।
135 total views, 1 views today