राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। अंबेडकर बुद्ध सोसायटी और आदिवासी सरना समिति की ओर से 30 जुलाई की संध्या बोकारो जिला के हद में बोकारो थर्मल के विभिन्न चौक चौराहों में कैंडल मार्च निकाला गया। इस अवसर पर बोकारो थर्मल के झारखंड चौक में सभा किया गया।
जानकारी के अनुसार मणिपुर की घटना के विरोध में बोकारो थर्मल के अंबेडकर नगर से कैंडल मार्च निकलकर स्टेशन रोड, अस्पताल चौक होते हुए झारखंड चौक पहुंची। जहां कैंडल मार्च नुक्कड़ सभा में तब्दील हो गया। इस कैंडल मार्च में बड़ी संख्या में महिला एवं पुरूष शामिल थे।
नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए अंबेडकर बुद्धा सोसाइटी एवं सरना समिति के गणमान्य जनों ने कहा कि मणिपुर में जो आदिवासी महिलाओं को प्रताड़ित किया गया है यह काफी चिंतनीय और घोर निंदनिय है। इस तरह की घटनाओं का पुनवृति न हो, इसके लिए डबल इंजन की सरकार को और गंभीर होना होगा।
वक्ताओं ने कहा कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले इसपर भी गंभीर होना होगा। तभी मणिपुर की आदिवासी महिलाओं को मान सम्मान मिलने के साथ साथ पीड़ितों को न्याय मिलेगा। सभा में उक्त घटना के दोषियों को फांसी की सजा देने की भी मांग किया गया।
इस अवसर पर कौलेश्वर रविदास, विजय राम, राजेन्द्र राम, महेंद्र रविदास, दीपक राम, सुधीर हेंब्रम, गणेश राम, किशोरी राम, धुर्वा मांझी, जहरु उरांव, सुधीर हेम्ब्रम, बोधन बास्के, मोती बेसरा, धर्मनाथ बौद्ध, मंजू बौद्ध, गीता, राधा देवी, मालती, सुनीता, धनवा देवी, कुमकुम कुमारी, सुनीता टोप्पो, हेमलता किस्पोट्टा, केरल टुडू, गंगा मुनि, रेखा देवी, शमिया खलखो, गीता देवी, मुनिया देवी आदि कैंडल मार्च तथा नुक्कड़ सभा में शामिल थी।
159 total views, 1 views today