देश में नफरत की राजनीति पर रोक लगे-सुरेंद्र प्रसाद सिंह
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। हरियाणा के गोपालगढ़ कस्बे में बोलेरो सहित जिंदा जलाकर नासिर-जुनैद की हत्या के विरोध में इनौस एवं न्याय दो संघर्ष समिति ने 26 फरवरी को कैंडिल मार्च निकालकर सभा की। सभा के माध्यम से घटना के आरोपियों को सजा दिलाने की मांग की गयी।
आरवाईए एवं न्याय दो संघर्ष समिति, आइसा, इंसाफ मंच, माले समेत अन्य संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं ने 26 फरवरी की संध्या समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर नगर परिषद क्षेत्र के कालेज गेट के पास ईकट्ठा होकर अपने-अपने हाथों में तख्तियां, बैनर एवं मोमबत्ती लेकर कैंडिल मार्च निकाला।
कैंडिल मार्च एलकेबीडी कॉलेज गेट से निकलकर पूसा- ताजपुर रोड, थाना मोड़ होते हुए अस्पताल चौक पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया। सभा की अध्यक्षता संघर्ष समिति के संयोजक सह माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह तथा संचालन आसिफ होदा ने किया।
इस अवसर पर इनौस प्रखंड उपाध्यक्ष मो. एजाज, आइसा के जीतेंद्र सहनी, खेग्रामस के प्रभात रंजन गुप्ता, मो. रहमत, मो. चांदबाबू, मो. कयूम, शाहरूख, मो. जावेद, मो. सदरे, वाहिद होदा, मो. मासूम, मो. आरिफ, मो. दुलारे, मो. कुर्बान, मो. सज्जाद, मो. इम्तेयाज आदि ने सभा को संबोधित करते हुए नफरत की राजनीति को बढ़ावा देने का जिम्मेवार भाजपा, संघ को बताते हुए उन्हें नफरत की राजनीति से बाज आने को कहा।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि हरियाणा के गोपालगढ़ में झूठा अफवाह फैलाकर नासिर और जुनैद को बोलेरो में जिंदा जलाकर की गई हत्या कायरतापूर्ण कार्रवाई है। इससे देश शर्मशार हुआ है।
उन्होंने कहा कि समुदाय विशेष के लोगों को साजिश के तहत निशाना बनाया जा रहा है। इससे देश की धर्मनिरपेक्षता एवं अखंडता पर खतरा है। उन्होंने कहा कि इससे देश और देश का संविधान कमजोर होगा।
संचालनकर्ता इनौस जिलाध्यक्ष आसिफ होदा ने नासिर और जुनैद के तमाम हत्यारे को तत्काल गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा देने, नफरत की राजनीति पर रोक लगाने, देश का संविधान, लोकतंत्र, धर्मनिरपेक्षता की रक्षा करने की मांग की।
इनौस उपाध्यक्ष मो. एजाज़ ने यूपी की देवरिया गैंगरेप कांड के तमाम आरोपियों को गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल चलाकर फांसी देने की मांग की। खेग्रामस प्रखंड अध्यक्ष प्रभात रंजन गुप्ता ने बड़ी भागीदारी से कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर ताजपुर वासियों के प्रति साधुवाद दिया।
147 total views, 2 views today