प्रहरी संवाददाता/कसमार (बोकारो)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बीते 22 अप्रैल को हुए आतंकी घटना के खिलाफ 27 अप्रैल को बोकारो जिला के हद में पेटरवार स्थित तेनु चौक पर पाकिस्तान के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन में गोमिया के पूर्व विधायक डॉ लम्बोदर महतो मुख्य रूप से शामिल हुए।
इस अवसर पर स्थानीय रहिवासियों ने कैंडल मार्च निकालकर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। कैंडल मार्च पेटरवार मेलाटांड़ से प्रारंभ होकर पूजा भंडार रोड, पेटरवार बाजार टांड, एनएच 23 होते तेनु चौक तक पहुँचा। यहां उपस्थित सैकड़ो रहिवासियों ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ का पुतला दहन कर आक्रोश व्यक्त किया। इस दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद, पाकिस्तान होश में आओ जैसे नारे लगाए गए।
कैंडल मार्च में गोमिया के पूर्व विधायक डॉ लम्बोदर महतो प्रमुख रूप से शामिल हुए। मौके पर डॉ महतो ने कहा कि पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा निहत्थे पर्यटकों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस नृशंस घटना से पुरे देश में आक्रोश है। इसके विरोध में देश के विभिन्न हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। हम पाकिस्तान और आतंकियों को करारा जवाब देने की माँग करते हैं। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश शहीदों के साथ खड़ा है।
स्थानीय नागरिकों ने सरकार से आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। पूरे कार्यक्रम में उपस्थित जन समूह हाथ में तिरंगा और मोमबत्ती लेकर चल रहे थे। इस दौरान माहौल देशभक्ति के नारों से गूंजता रहा।
मौके पर जिला परिषद सदस्य प्रह्लाद महतो, मुखिया दिनेश गुप्ता, समाजसेवी शांतिलाल जैन, संजय सिन्हा, अनिल स्वर्णकार, पंकज कुमार सिन्हा, अजय कुमार सिंह, मनोज शर्मा, संजय गुप्ता, रितेश कुमार सिन्हा, दीपचंद प्रसाद, भोला प्रसाद, अजीत लोहानी, अजीत प्रसाद, चुन्नू महतो, संटू सिंह, चंदन सिन्हा, प्रह्लाद कुमार, रवि शंकर प्रसाद, प्रकाश रवानी, गजेंद्र प्रसाद, सुशील कुमार तांती, गौरी शंकर प्रसाद, गणेश महथा, मुकुल खत्री, ललन प्रसाद, अरविंद ठाकुर, मनीष प्रसाद, उपेंद्र प्रसाद, राजकुमार ठाकुर समेत सैकड़ो रहिवासी उपस्थित थे।
31 total views, 31 views today