एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बेरमो विधानसभा उपचुनाव (Assembly by-election) में सभी प्रत्यासियो की मतों का राउंड बार एवं पोस्टल बैलेट (Postal Ballet) की मतों सहित कुल प्राप्त मतों का विवरण निम्नलिखित है:-
कुमार जय मंगल उर्फ अनूप सिंह (इंडियन नेशनल कांग्रेस)(Indian National Congress) ने ईवीएम द्वारा प्राप्त मत 92973 एवं पोस्टल बैलेट द्वारा प्राप्त मत 1049 सहित कुल प्राप्त मतों की संख्या 94022 है। बैद्यनाथ महतो (कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया) ने ईवीएम द्वारा प्राप्त मत 2579 एवं पोस्टल बैलेट द्वारा प्राप्त मत 64 सहित कुल प्राप्त मतों की संख्या 2643 है।
योगेश्वर महतो उर्फ बाटुल (भारतीय जनता पार्टी) ने ईवीएम द्वारा प्राप्त मत 78891 एवं पोस्टल बैलेट द्वारा प्राप्त मत 906 सहित कुल प्राप्त मतों की संख्या 79797 है। लालचंद महतो (बहुजन समाज पार्टी) ने ईवीएम द्वारा प्राप्त मत 4231 एवं पोस्टल बैलेट द्वारा प्राप्त मत 50 सहित कुल प्राप्त मतों की संख्या 4281 है। कलेश्वर रविदास (रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया) ने ईवीएम द्वारा प्राप्त मत 369 एवं पोस्टल बैलेट द्वारा प्राप्त मत 16 सहित कुल प्राप्त मतों की संख्या 385 है। पंकज प्रसाद (राष्ट्रीय जन संघर्ष) ने ईवीएम द्वारा प्राप्त मत 180 एवं पोस्टल बैलेट द्वारा प्राप्त मत 10 सहित कुल प्राप्त मतों की संख्या 190 है।
इसी प्रकारबैद्यनाथ गोराई (विपुल पार्टी ऑफ इंडिया) को ईवीएम द्वारा प्राप्त मत 265 एवं पोस्टल बैलेट द्वारा प्राप्त मत 12 सहित कुल प्राप्त मतों की संख्या 277 है। शंकर घासी (मार्क्सवादी समन्वय समिति दल) ने ईवीएम द्वारा प्राप्त मत 376 एवं पोस्टल बैलेट द्वारा प्राप्त मत 09 सहित कुल प्राप्त मतों की संख्या 385 है। सुजीत कुमार वर्णवाल (राइट टू रिकॉल पार्टी) ने ईवीएम द्वारा प्राप्त मत 396 एवं पोस्टल बैलेट द्वारा प्राप्त मत 06 सहित कुल प्राप्त मतों की संख्या 402 है। अजय रंजन (निर्दलीय) ने ईवीएम द्वारा प्राप्त मत 279 एवं पोस्टल बैलेट द्वारा प्राप्त मत 02 सहित कुल प्राप्त मतों की संख्या 281 है। कैलाश चंद्र महतो(निर्दलीय) ने ईवीएम द्वारा प्राप्त मत 311 एवं पोस्टल बैलेट द्वारा प्राप्त मत 04 सहित कुल प्राप्त मतों की संख्या 315 है। खिरोधर किस्कू (निर्दलीय) ने ईवीएम द्वारा प्राप्त मत 299 एवं पोस्टल बैलेट द्वारा प्राप्त मत 10 सहित कुल प्राप्त मतों की संख्या 309 है। दिनेश कुमार मुंडा (निर्दलीय) ने ईवीएम द्वारा प्राप्त मत 535 एवं पोस्टल बैलेट द्वारा प्राप्त मत 04 सहित कुल प्राप्त मतों की संख्या 539 है। द्वारका प्रसाद लाला (निर्दलीय) ने ईवीएम द्वारा प्राप्त मत 1429 एवं पोस्टल बैलेट द्वारा प्राप्त मत 10 सहित कुल प्राप्त मतों की संख्या 1439 है। समीर कुमार दास (निर्दलीय) ने ईवीएम द्वारा प्राप्त मत 581 एवं पोस्टल बैलेट द्वारा प्राप्त मत 04 सहित कुल प्राप्त मतों की संख्या 585 है। सुनीता टुडू (निर्दलीय) ने ईवीएम द्वारा प्राप्त मत 2529 एवं पोस्टल बैलेट द्वारा प्राप्त मत 11 सहित कुल प्राप्त मतों की संख्या 2540 है।
इसके आलावा नोटा को ईवीएम द्वारा प्राप्त मत 2102 एवं पोस्टल बैलेट द्वारा प्राप्त मत 06 सहित कुल प्राप्त मतों की संख्या 2108 है। पोस्टल बैलेट में कुल रिजेक्ट मतों की संख्या 205 है। कुल मत पड़े 312507 है। वैद्ध मतो की कुल संख्या 188390 है। कुल निरस्त मतो की संख्या 205 है।
700 total views, 1 views today