मतदानकर्मी मतदान बाद कृषि बाजार समिति चास में मतदान सामग्री जमा किया
मतदान सामग्री जमा करने के लिए परिसर में 20 काउंटर बनाये गए है
एस.पी.सक्सेना/बोकारो(Bokaro)। बेरमो विधानसभा उप निर्वाचन 2020 का सफलता पूर्वक मतदान सम्पन्न होने के बाद 3 नवंबर को बेरमो विधानसभा क्षेत्र के मतदानकर्मी मतदान पश्चात मतदान सामग्री कृषि बाजार समिति चास में जमा किया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राजेश सिंह ने उक्त कार्यो का लगातार घूम-घूमकर निरीक्षण भी कर रहे थे।
मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राजेश सिंह ने बताया कि मतदान सामग्री जमा करने के लिए चास स्थित कृषि बाजार समिति परिसर में 20 काउंटर बनाये गए है। जिसके लिए प्रत्येक काउंटर पर 4-4 कर्मी एवं एक-एक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किये गए है। उन्होंने बताया कि एक टेबल पर 4 कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है। काउंटर पर प्रतिनियुक्त कर्मचारी ईवीएम मशीन के नंबरों, मतपत्र लेखा के आंकड़ों एवं पीठासीन अधिकारी की डायरी की जांच कर उसे जमा कर रहे है। संबंधित पीठासीन अधिकारी से प्राप्ति रसीद में भरवाकर, हस्ताक्षर कर मोबाइल नंबर सहित ले रहे है। साथ ही अन्य नियुक्त कर्मचारीगण द्वारा लेखा जांच कर त्रुटि होने पर पुनः दुरुस्त करवाया गया है।
प्रहरी संवाददाता/
447 total views, 1 views today