विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में बड़की सीधाबारा पंचायत के बेंदी रहिवासी कैंसर पीड़िता संजू देवी ने राज्य सरकार से मदद की गुहार लगायी है।
जानकारी के अनुसार बेंदी रहिवासी संजू देवी काफी दिनों से पेट की कैंसर बीमारी से जूझ रही है। ग़रीबी के कारण पैसे के अभाव में अपना इलाज कराने में वह पुरी तरह असमर्थ है।
इस संबंध में आजसू पार्टी के बोकारो जिला संयुक्त सचिव राजू प्रसाद महतो एवं चतरोचट्टी मिडिया मंडल प्रभारी मनोज महतो ने रोग ग्रस्त पीड़िता संजू देवी के बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह लोक सभा सांसद एवं गोमियां विधायक को पत्र के माध्यम से कहा कि परिवारजन लंबे समय से पीड़िता का इलाज करा कर थक चुके हैं।
आर्थिक बोझ भी परिवार के ऊपर बढ़ चुका है। हॉस्पिटल का चक्कर लगाकर भी थक चुके हैं। पैसों के अभाव में पीड़िता अब घर पर ही हैं। बेहतर उपचार के लिए गिरिडीह लोक सभा सांसद एवं गोमियां विधायक अभी झारखंड से बाहर है।
राजू महतो ने बताया कि व्हाट्सएप के माध्यम से मदद की गुहार लगाई गई है। पीड़िता इनसे उम्मीद भरी निगाहों से टकटकी लगाए बैठी है।
195 total views, 1 views today