कैंसर हॉस्पिटल के पीआरओ डॉ. जाफरी का सम्मान

कोरोनाकाल में कैंसर के मरीजों की कि थी सहायता

मुश्ताक खान/मुंबई। एशिया महादेश का प्रख्यात कैंसर हॉस्पिटल, टाटा मेमोरियल सेंटर (TATA MEMORIAL CENTER) में करीब तीन दशक निस्वार्थ सेवा देने वाले पूर्व मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डॉ. सैय्यद हुमायु जाफरी के कल्याणकारी कार्यों को देखते हुए आइडियल स्पोर्ट्स ग्रुप (Ideal Sports Group) और राष्ट्रीय मिल मजदूर संघ द्वारा संयुक्त रूप से सम्मानित किया गया।

परेल के आर एम एम एस डॉ. अंबेडकर हॉल में आयोजित संमान समारोह में पूर्व महापौर तथा लायंस क्लब के गवर्नर जे. हेगड़े, आरएमएसएस के जनरल सेक्रेटरी गोविंद राव मोहिते आदि गणमान्य उपस्थित थे।

गौरतलब है कि 23 मार्च 2020 को लॉकडाउन (Lockdown) की घोषणा हुई थी। अचानक लॉकडाउन की घोषणा ने देश के विभिन्न हिस्सों से कैंसर का इलाज करने के लिए मुंबई आए मरीजों को जोर का झटका लगा। इस तरह सैकड़ो कैंसर कस मरीज मुंबई में बुरी तरह फंस गई।

इनमें फुटपाथों पर रहने वाले मरीजों को टाटा मेमोरियल सेंटर पूर्व मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डॉ. सैय्यद हुमायु जाफरी व उनकी टीम और पुलिस की मदद से मुंबई के विभिन्न हॉस्पिटलों में जगह दिलाई गई।

कैंसर के मरीजों को जगह देने वाले घाटकोपर के सर्वोदय अस्पताल, खारगर के श्रद्धा फाउंडेशन हॉस्टल, खारगर के उत्कर्ष शेल्टर होम, अंधेरी के ज़ैद इंटरनेशनल होटल, दादर का आहूजा हॉल और बांद्रा के उत्तर भारतीय कम्युनिटी हॉल में शिफ्ट किया गया।

बताया जाता है कि मुंबई में फंसे कैंसर के मरीजों को अपने-अपने घर जाने की चाहत थी। लेकिन लॉकडाउन के कारण मुंबई में ही फंस गए थे। कैंसर के मरीजों में कुछ ऐसे थे जिनकी आर्थिक बेहद खराब हो चुकी थी।

ऐसे मरीजों को डॉ. जाफरी व उनकी टीम की मदद से उन्हें एम्बुलेंस (Ambulance) के जरिए उनके घर भेजा गया। इस कड़ी में दिलचप्स बात यह है की रेलवे तथा रेलवे पुलिस के साथ सहयोग से 201 कैंसर के मरीजों व उनके साथ मौजूद रिश्तेदारों को 31 मई 2020 तक रेलगाड़ी से उनके घर भेजवाया गया। इस दौरान किसी भी मरीज की ट्रेन नहीं छूटी और सभी सही-सलामत अपने-अपने घर पहुंच गए।

टाटा मेमोरियल सेंटर की मौजूदा जनसंपर्क अधिकारी स्वाती म्हात्रे के अनुसार कैंसर के मरीजों को जहाँ ठहराया गया था वहां से अस्पताल आने-जाने के लिए मुफ्त एम्बुलेंस की सेवा भी दी गई थी।

कोविड-19 के समय में डॉ. एस.एच.जाफरी द्वारा किये गए उपरोक्त कल्याणकारी कार्यों के लिए आइडियल स्पोर्ट्स ग्रुप ने आरएमएसएस के साथ मिलकर उनका सम्मान किया। सम्मान समारोह में पूर्व महापौर जे. हेगड़े, गोविंद राव मोहिते के अलावा बड़ी संख्या में गणमान्य उपस्थित थे।

 127 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *