फिरोज आलम जैनामोड़ बोकारो (Bokaro) में कोरोना संक्रमित की संख्या लगातार बढ़ रहे है। बोकारो में कोरोना ने कोहराम मचा दिया है। इसी बीच चास प्रखंड के कनारी पंचायत रेलवे स्टेशन रोड़ तुपकाडीह निवासी राजेश अग्रवाल (Railway station Road Tupkadih Residential Rajesh Agrawal) उम्र लगभग 46 वर्ष पिता जवाहर लाल अग्रवाल की शनिवार को लगभग सुबह 6 बजे मौत हो गई।उनका इलाज बोकारो के सदर अस्पताल में चल रहा था। वही बोकारो के सिवील सर्जन डॉक्टर अशोक कुमार पाठक ने मृत्यु की पुष्टि करते हुए कहा कि मृतक के पत्नी भी कोरोना पोजेटिव है। उनका सदर अस्पताल बोकारो में इलाज चल रहा है। मृतक का तुपकाडीह बाजार में चप्पल एवं जूते का दुकान था। मौत की खबर सुनते ही तुपकाडीह बाजार की सभी दुकानें बंद रहीं।
301 total views, 1 views today