प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। एक बार फिर मरम्मती को लेकर बोकारो जिला के हद में बहु उदेशिय तेनु-बोकारो नहर का पानी सप्ताह भर के लिए बंद किया जाएगा।
उक्त आशय की जानकारी देते हुये तेनुघाट बांध प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता रंजीत कुजूर ने 14 दिसंबर को बताया कि नहर की जर्जरता के मद्देनजर बीच बीच में नहर का पानी बंद कर मरम्मती कराने का विभागीय प्रावधान है।
उन्होंने बताया कि इसके साथ ही बोकारो इस्पात संयत्र के सेल विभाग में पानी की आवश्यकता को भी ध्यान रखना नितांत आवश्यक है। बांध प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता कुजूर ने बताया कि संभवतः आगामी 18 दिसंबर को नहर का पानी (जल धार) को बंद किया जाना है।
वर्तमान में उक्त नहर के अनेकों स्थलों पर जर्जर स्थिति बनी हुई है। कहीं कहीं तो झाड़ियों से पटने के बाद यह नहर एक नाला में परिणत हो गया है।
231 total views, 2 views today