प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में तेनु-बोकारो नहर में जल प्रवाह बंद कर संवेदको के माध्यम से कराए जा रहे मरम्मती कार्य 2 दिसंबर को दूसरे दिन तक काफी धीमी गति देखी गई।
विभिन्न कार्यस्थलों का जायजा लेने पर कहीं साफ सफाई, कहीं मोटरपंप के अचानक खराब होना, कहीं गिट्टी, बालू की व्यवस्था करते संवेदको को देखा गया।
हालांकि इस दौरान तेनुघाट बांध प्रमंडल के अधीनस्थ नहर विभाग के कई कनीय अभियंता व बोकारो सेल के अधिकारियों को भी निरीक्षण करते देखा गया। जैसा कि बताया गया कि तीसरे दिन 3 दिसंबर से कार्य की गति तेज होगी। ज्ञात हो कि मरम्मती कार्य आगामी छह दिसंबर तक कराया जाना है।
385 total views, 1 views today