प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बहुउदेसीय तेनु-बोकारो नहर का पानी बंद कर 34.5 किमी दूरी के नहर की अति जर्जर सात हजार चार सौ फिट मापी स्थलों पर मरम्मती कार्य कराई जा रही है। चौथे दिन 4 दिसंबर को संवेदकों द्वारा द्रुतगति से कार्य किया जा रहा था।
जानकारी के अनुसार तेनु- बोकारो नहर से सटे अंगवाली, चलकरी, झुंझकों, बेहरागोडा, खेड़ो, धदकीडीह आदि इलाके के स्थलों में संवेदको की तेज गति कार्य से लग रहा था कि 5 दिसंबर तक सभी स्थलों पर मरम्मती कार्य पूर्ण हो जाएगा।
इस क्रम में 4 दिसंबर को एक्वाडक्ट संख्या-6 (ढांगी महुआ पुल)के लीकेज स्थलों को बंद करने का कार्य भी कराया जा रहा था, जिसका जायजा विभागीय अधिकारियों ने लिया।
अधिकारियों में तेनुघाट बांध प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता रंजित कुजूर, कनीय अभियंता विकास कुमार, बोकारो सेल(डब्ल्यूएमडी)के जीएम अपूर्व विश्वास एवं पंकज कुमार आदि टीम में शामिल थे, जो संवेदक मनोज कुमार को एक्वाडक्ट कार्य के लिए निर्देश दे रहे थे।
273 total views, 1 views today