एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में जारंगडीह स्थित के. बी. कॉलेज बेरमो में आगामी 10 मई को कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन उक्त कॉलेज में पहली बार किया जा रहा है।
कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के लिए विभिन्न बैंको, बड़ौदा, गुजरात एवं अन्य क्षेत्र की कंपनी 10 मई को सुबह 11 बजे कॉलेज पहुंच रही है। जो छात्र छात्राओं का इंटरव्यू लेकर उन्हें जॉब का अवसर देगी। कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो. गोपाल प्रजापति ने कॉलेज के प्लेसमेंट सेल की प्रशंसा करते हुए कहा है कि इस तरह के आयोजन लगातार जारी रहेगा।
कहा कि कॉलेज के छात्र छात्राओं को रोजगारपरक बनाना भी शिक्षण संस्थाओं की जवाबदेही है। प्लेसमेंट सेल के कोऑर्डिनेटर डॉ अरुण कुमार रॉय महतो ने कहा कि विज्ञान संकाय के पास आउट छात्र छात्राओं को रोजगार परक बनाने हेतु यह कैंपस ड्राइव चलाया जाएगा। कहा कि विज्ञान संकाय में पढाई करने वाले छात्र छात्रा को इंटर्नशिप के लिए भी चयन किया जा सकता है।
कॉलेज के विज्ञान संकाय के पास आउट विद्यार्थियों को दो पासपोर्ट साइज फोटो और सभी डॉक्यूमेंट्स लेकर बुलाया गया है। उक्त जानकारी 6 मई को केबी कॉलेज बेरमो के मीडिया सेल के कॉर्डिनेटर सह मीडिया प्रभारी डॉ प्रभाकर कुमार ने दी।
50 total views, 50 views today