एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष पद चुनाव को लेकर 12 दिसंबर को बोकारो जिला के हद में जारंगडीह स्थित के. बी. कॉलेज बेरमो प्रचार प्रसार कॉलेज स्तर पर किया गया। संघ के उपाध्यक्ष पद को लेकर कॉलेज में सरगर्मी बढ़ गयी है।
जानकारी के अनुसार आगामी 20 दिसंबर को उपाध्यक्ष के पांच पद पर शिक्षक संघ चुनाव किया जाना है, जिसके लिए के. बी. कॉलेज बेरमो से प्रो. मनोहर मांझी, चास कॉलेज चास से प्रो. राम प्रवेश, पी के रॉय कॉलेज धनबाद से किरोम रश्मि टोपनो, आर एस मोड़ कॉलेज गोविंदपुर से प्रो. अविनाश कुमार, झरिया कॉलेज से प्रो. अनामिका कुजूर ने उम्मीदवार के रूप में नामांकन करवाया है।
बताया जाता है कि 12 दिसंबर को के. बी. कॉलेज मे शारीरिक रूप से सभी उपाध्यक्ष पद पर नामांकन दिए उम्मीदवार पहुंचकर समर्थन मांगा। प्रत्याशियों के साथ मैथन कॉलेज की प्रो. नितिशा खलको, पी के रॉय धनबाद से प्रो. आशुतोष राहुल तिर्की भी प्रचार प्रसार मे शामिल थे। यहां प्रत्याशियों द्वारा विश्वास दिया गया कि किसी तरह की समस्या के समाधान मे सभी उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार हर संभव मदद के लिए आगे आयेंगे।
मौके पर के. बी. कॉलेज के व्याख्याता प्रोफेसर गोपाल प्रजापति, डॉ अलीशा वंदना लकड़ा, डॉ साजन भारती, डॉ नीला पुर्णिमा तिर्की, डॉ मधुरा केरकेट्टा, डॉ अरुण कुमार रॉय महतो, डॉ प्रभाकर कुमार, डॉ वासुदेव प्रजापति, डॉ व्यास कुमार आदि उपस्थित थे।
200 total views, 1 views today