धार्मिक स्थलों में पोस्टर लगाकर बाल विवाह मुक्त क्षेत्र घोषित करने का अभियान

बोकारो जिला के 374 धार्मिक स्थल बाल विवाह मुक्त क्षेत्र घोषित

रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बाल विवाह मुक्त अभियान के तहत कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन के सहयोग से सहयोगिनी संस्था द्वारा बोकारो जिले के 374 धार्मिक स्थलों में बाल विवाह मुक्त क्षेत्र घोषित करने से संबंधित पोस्टर लगाकर स्थानीय धर्म गुरुओं को इस अभियान से जोड़ा गया है।

इस संबंध में सहयोगिनी के निदेशक गौतम सागर ने 18 अप्रैल को एक भेंट में बताया कि नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी के आह्वान पर बोकारो जिले के 150 गांव में बाल विवाह मुक्ति को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत विभिन्न गतिविधियों के साथ-साथ धार्मिक स्थलों में जागरूकता का कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से कम उम्र की लड़कियां तथा 21 वर्ष से कम उम्र के लड़कों की शादी में धर्मगुरु यथा पंडित, मौलवी, मांझी हाडम, पादरी आदि की भूमिका अहम है। इन्हीं के माध्यम से वैवाहिक कार्यक्रम कराया जाता है। बाल विवाह अधिनियम के तहत विवाह में शामिल सभी परिजनों तथा अतिथियों पर मुकदमा चल सकता है। इसी को ध्यान रखते हुए सभी धर्म गुरुओं को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है।

इस दौरान सभी मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, चर्च तथा सरना स्थल में बाल विवाह मुक्त क्षेत्र घोषित करने का पोस्टर धर्म गुरुओं के साथ मिलकर लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा बाल विवाह के खिलाफ आम नागरिक सहित शिक्षक, विद्यार्थी, स्टेकहोल्डर के बीच 251000 रहिवासियों को शपथ दिलाया गया है। कहा कि इस अभियान में सभी हितधारकों का सहयोग मिल रहा है।

उक्त अभियान में सहयोगिनी के फुलेंद्र कुमार रविदास, अशोक कुमार महतो, मिंटी कुमारी सिंहा, अंजू देवी, मंजू देवी, सोनी देवी, पूर्णिमा देवी, अनंत कुमार सिंहा, राज किशोर शर्मा, विकास कुमार, रवि कुमार राय, प्रवीण कुमार, अनिल हेंब्रम, पुष्पा देवी आदि सक्रिय रूप से शामिल है।

 110 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *