रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। कसमार प्रखंड के हद में मुड़हुलसुदी पंचायत सचिवालय में 5 अप्रैल को भूमि विवाद निबटारे को लेकर शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कई भूमि का सत्यापन कर ऑन स्पॉट निबटारा कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार बोकारो के जिला भू-अर्जन पदाधिकारी द्वारिका प्रसाद बैठा की उपस्थिति में चौड़ा, भुरसाटांड़, डाभाडीह, मुरहरुलसुदी, पिरगुल गांव के रैयतो के लिए भू-अर्जन विभाग द्वारा कैंप लगा कर कई मामलो का समाधान कैंप में किया गया।
बताया जाता है कि शिविर में भु-अर्जन पदाधिकारी द्वारिका प्रसाद बैठा ने स्वयं रहकर कागजातों की जांच की। सही पाए जाने पर शिविर में वीडियो ग्राफी अपने उपस्थिति में करवाई गई। सवेदक गंगा कंस्ट्रक्शन के मालिक बिपिन पांडेय, गुड्डू पाठक, सौरभ साहू, नरेंद्र पांडेय, विकास तिवारी के उपस्थिति में भू-अर्जन द्वारा कैंप लगाकर सभी मौजा का दावा आवेदन का निपटारा किया गया।
बताया जाता है कि इस मामले को लेकर संवेदक का प्रयास हमेशा सराहनीय रहा। संवेदक का सोच है कि जमीन दाता को इसका मुआवजा जल्दी मिल जाए। दावेदार रहिवासियों को भी जागरूक किया जा रहा है। शिविर में सब रैयत संतुष्ट थे।
इस अवसर पर जिला भु अर्जन पदाधिकारी बैठा ने कहा कि अगर अंचल स्तर से कोई भी रूकावट हो तो इसकी सुचना हमें दे, चाहे संवेदक को दे। भु अर्जुन पदाधिकारी ने कहा कि सही हक़ संवेदक के द्वारा रैयतों को दिया जा रहा है।
शिविर में उक्त पंचायत के मुखिया पति मनोज कुमार महतो, उप मुखिया नरेश महतो एवं सभी पंचायत के जिसका ज़मीन गया है, उपस्थित होकर अपना जमीन का समाधान के लिए जिला भु अर्जन के पास आवेदन भी दिया। जिसमें कई आवेदन का निपटारा शिविर में ही कर दिया गया।
96 total views, 2 views today