उप विकास आय़ुक्त कीर्तीश्री एवं सिविल सर्जन डॉ एबी प्रसाद ने किया शुभारंभ
प्रहरी संवाददाता/बोकारो। विश्व रक्तदान दिवस (World Blood Donor Day) के अवसर पर सदर अस्पताल बोकारो (Sadar Hospital Bokaro) में 14 जून को रक्दतान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ उप विकास आय़ुक्त कीर्तीश्री एवं जिला सिविल सर्जन डॉ एबी प्रसाद ने विधिवत फीता काटकर किया।
मौके पर रक्तदान शिविर में उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री ने कहा कि विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में अधिकारियों/कर्मियों के साथ – साथ आम लोगों को भी रक्तदान करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि बहुत खुशी की बात है कि सभी पदाधिकारियों/कर्मियों एवं सामाजिक संस्थान के लोगों ने रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है। हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान जरूर करना चाहिए, क्योंकि रक्तदान महादान है।
मौके पर सिविल सर्जन (Sivil Surgeon) ने भी लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों के साथ आमजन, स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।
172 total views, 1 views today