रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार अंचल द्वारा 19 फरवरी को मुड़हुलसुदी पंचायत में शिविर लगाकर ज़मीन संबंधित मामला का तुरन्त निष्पादन कराया गया।
जानकारी के अनुसार कसमार सीओ प्रवीण कुमार की उपस्थिति में सभी आए हुए आवेदन पर विचार कर जमीन की जो त्रुटि था उसका समाधान किया गया। साथ ही ऑन लाइन रसीद भी काटा गया। शिविर में आए हुए रहिवासियों को सीओ ने भरोसा दिलाते हुए कहा कि कोई भी जमीन संबंधित मामला हो तो हमें बताए। दलाल के चंगुल में नहीं फंसे।
दलाल किस्म के चालबाज अंचल को बदनाम करने के लिए हमेशा तैयार रहते है। सीओ ने कहा कि जमीन का कोई भी मामला हो तो अपने संबधित कर्मचारी के पास जमा करे।
इस मौके पर हल्का 8 के कर्मचारी, मुखिया, वार्ड सदस्य एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।
54 total views, 4 views today