एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति द्वारा बीते 7 जुलाई को झारखंड की राजधानी रांची के बरियातु स्थित सेंटर में दिव्यांगों एवं विकलांगों का शिविर लगाया गया। शिविर में झारखंड के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र से बड़ी संख्या में पुरुष एवं महिलाओं की उपस्थिति रही। उक्त जानकारी समिति के सदस्य सह मीडिया प्रभारी हरीश दोशी ने दी।
उन्होंने बताया कि उक्त शिविर में मांडर प्रखंड के मनसा माता और कांके ब्लॉक के बोरिया मंडल स्थित बस्ती गांव की लगभग 40-50 दिव्यांग मरीज उपस्थित थे, जिनके बीच वाकिंग स्टिक, श्रवण यंत्र एवं दो कृत्रिम पैर लगाया गया। साथ हीं यहां एक पांच साल के बच्चे को भी कृत्रिम पैर लगाया गया। यहां उपस्थित समस्त जनों के बीच खिचड़ी का प्रसाद वितरण किया गया।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष ललित केडिया एवं अन्य सदस्यों ने सभी अतिथि को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि विकलांगों का जो कार्य झारखंड में संस्था द्वारा किया जा रहा है, वह सराहनीय है। इस पुण्य काम में आगे बढ़कर संस्था को सहयोग करें। धन्यवाद ज्ञापन राजेंद्र अग्रवाल द्वारा किया गया।
मीडिया प्रभारी राजू भाई ने बताया कि इस कैंप के दाता ओमप्रकाश सर्राफ तथा लक्ष्मी सर्राफ ने अपनी स्वर्गीय माताजी तारामणि सर्राफ की सप्तमी पुण्यतिथि के अवसर पर यह आयोजन किया था।
शिविर के सफल आयोजन के मुख्य अतिथि आरएस अग्रवाल, संगीता श्रीवास्तव, डॉ संजीव श्रीवास्तव, डॉ नीलमा श्रीवास्तव, डॉ साहू, तकनीशियन राम कुमार, सदस्य अमरजीत गिरधर, संतोष अग्रवाल, संस्था के अध्यक्ष ललित केडिया, सचिव नेमीचंद अग्रवाल, हरीश जोशी उर्फ राजू भाई, रतन अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, प्रकाश आदि कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित थे।
147 total views, 2 views today