जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा पुरा क्षेत्र
ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। अयोध्या में राम जन्मभूमि पर श्रीराम मंदिर निर्माण की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 22 जनवरी को बोकारो जिला के हद में तेनुघाट शिविर संख्या दो क्षेत्र जय श्रीराम के नारो से गूंज उठा।
जानकारी के अनुसार इस अवसर पर शिविर दो के हर घर घर, मंदिरों में पूजा अर्चना किया गया। यहां स्थित बजरंग बली मंदिर से शोभा यात्रा निकला गया। शोभा यात्रा में जय श्रीराम का नारा गुंजायमान रहा। क्षेत्र में मानो भक्ति की बयार बह रहा हो।
इस अवसर पर यहां के सभी मंदिरों में रामलला की पूजा अर्चना व् हवन किया गया। पूरा क्षेत्र भगवा ध्वज से पटा नजर आया। मौके पर सरहचिया पंचायत समिति सदस्य गुड़िया देवी, सुमन चौधरी, शारदा पांडेय, मीना शर्मा, श्यामली विश्वास, बॉबी देवी, ददन, अनील चौधरी, राजन श्रीवास्तव, रानू सिंह, नागेन्द्र सिंह, मुकेश सिन्हा, उषा सिंह सहित पंचायत के सैकड़ो रहिवासी उपस्थित थे।
140 total views, 1 views today