प्रहरी संवाददाता/बोकारो। आपके अधिकार – आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत 29 नवंबर को बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के जारंगडीह दक्षिणी पंचायत भवन में शिविर आयोजित किया गया। शिविर में बेरमो प्रखंड विकास पदाधिकारी मधु कुमारी, प्रखंड प्रमुख गिरजा देवी आदि शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
इस दौरान बेरमो बीडीओ मधु कुमारी (BDO Madhu Kumari) ने ग्रामीणों को इस कार्यक्रम का लाभ उठाने की अपील करते हुए कहा कि सरकार आपके हर समस्या से रूबरू होने आपके द्वार पहुंची है। सरकार की मंशा कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पंचायत तक पहुंचाना है। इस कार्यक्रम में आपकी समस्याओं का समाधान करने का ऑन द स्पॉट प्रयास किया जाएगा।
आपके अधिकार-आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में जेएसएलपीएस, मनरेगा, खाद्य आपूर्ति, सेवा की गारंटी, सामाजिक सुरक्षा, पेयजल एवं स्वच्छता, कृषि, गव्य एवं पशुपालन आदि विभागों से संबंधित सैकड़ों आवेदन प्राप्त किये गए। जिन्हें क्रमवार आहर्ता अनुरूप निष्पादित किए जाएंगे।
ज्ञात हो कि उक्त कार्यक्रम में बेरमो प्रमुख गिरिजा देवी भी शामिल हुई और सरकार की लाभकारी योजना हर एक व्यक्ति तक पहुंचे इसके लिए सदैव तत्पर दिखी। इस मौके पर लाभुको को ग्रीन कार्ड 30 आवेदन में 13 का वितरण किया गया। जरुरत मंड़क को 25 कंबल दिए गए। नया कार्ड का आवेदन आठ में दो का वितरण किया गया।
220 लोगों का कोविड-19 टीकाकरण भी किया गया। वहीं प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक अंजना सिंह ने जेएसएलपीएस में 5 महिलाओं के बीच एक-एक लाख का प्रमाण पत्र गौरी आजीरिका सखी मंडल, फूल सखी मंडल लक्ष्मी अजरिका सखी मंडल, श्रीगणेश अजरिका सखी मंडल, जोधा अकबर अजरिका सखी मंडल जो कि उत्तरी और दक्षिणी पंचायत जारंगडीह के थे। उन्हें बेरमो बीडीओ एवं प्रमुख के हाथों वितरण किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में जारंगडीह दक्षिणी पंचायत की मुखिया सुमंती देवी, पंचायत समिति सदस्य ज्योति कुमारी, वार्ड सदस्य शांति देवी, तोरू देवी सहयोग के रूप में विनोद लाल, सुदेश भुईयाँ, सुनिल, अनिल राम,सिकंदर, उद्घोषक महेंद्र दुबे सहित कई गणमान्य लोगों की सराहनीय भूमिका रही।
217 total views, 1 views today