एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। श्रम संशोधन एवं बिजली विधेयक को रद्द करने, बंद चीनी मिल एवं बाजार समिति को पुनः चालू करने, किसान को एमएसपी देने, खाली पदों पर बहाली करने, महंगाई पर रोक लगाने, ओपीएस लागू करने, चालकों के लिए जानलेवा हीट एंड रन कानून वापस लेने, रसोईया, आशा, आंगनबाड़ी आदि स्कीम वर्करों को 10 हजार रुपये मानदेय देने, आदि।
किसान- मजदूरों को 5 हजार रूपये प्रतिमाह पेंशन देने, ठेका प्रथा बंद करने, असंगठित मजदूरों का पंजीकरण करने आदि मांगों को लेकर 16 फरवरी को आहूत भारत बंद एवं देशव्यापी आम हड़ताल को सफल बनाने को लेकर 13 फरवरी को ट्रेड यूनियन एवं संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा जगह जगह चौक चौराहो पर नुक्कड़ सभा किया गया।
जानकारी के अनुसार 16 फरवरी को आहूत देशव्यापी हड़ताल को लेकर समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर अस्पताल चौक, मुर्गियाचक चौक, गांधी चौक समेत नगर प्रखंड के विभिन्न चौक-चौराहों पर प्रचार गाड़ी से नुक्कड़ सभा कर आम हड़ताल एवं भारत बंद को सफल बनाने की आमजनों से आह्वान किया गया।
नुक्कड़ सभा की अध्यक्षता भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह तथा संचालन इनौस जिला सचिव आसिफ होदा ने किया। इस अवसर पर किसान महासभा के समस्तीपुर जिला सचिव ललन कुमार, खेग्रामस जिलाध्यक्ष उपेंद्र राय, जिला किसान कौंसिल के जिला सचिव सत्यनारायण सिंह, सीटू जिलाध्यक्ष रामप्रकाश यादव, खेत मजदूर यूनियन अंचल सचिव लक्ष्मण साह, मजदूर नेता मो. मुन्ना, मोहम्मद शकील, मनोज साह, धीरेंद्र वर्मा, रंजीत कुमार, सुखिया खातुन, एकरामूल खान समेत अन्य दर्जनों कार्यकर्ताओं ने सभा को संबोधित किया।
नुक्कड़ सभा में आगामी 16 फरवरी को ग्रामीण भारत बंद के आह्वान के मद्देनजर ग्रामीण क्षेत्र बंद कराने के बाद 10 बजे गांधी चौक पर इकट्ठा होकर तमाम रसोईया, आशा, आंगनबाड़ी सेविका- सहायिका, किसान- मजदूर, कर्मचारी, चालक के साथ बंदी जुलूस निकालने की घोषणा की गयी।
135 total views, 1 views today