रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। कसमार प्रखंड के हद में कमलापुर में सहयोगिनी द्वारा 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सहयोगिनी की समन्वयक सूर्यमुनि देवी ने कहा कि बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के लिए समाज के सभी वर्गों को एकजुट होना होगा। सरकारी तथा गैर सरकारी योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम लगातार आयोजित करने की जरूरत है। इस दौरान उन्होंने कहा सहयोगिनी द्वारा बोकारो जिले के 170 गांवो में बालिकाओं के नेतृत्व में विकास सहित बाल विवाह से मुक्ति का कार्य किया जा रहा है।
सहयोगिनी की मंजू देवी ने कहा कि इस वर्ष 16वां राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जा रहा है। राष्ट्रीय बालिका दिवस समाज और विभिन्न क्षेत्रों में लड़कियों द्वारा सामना की जाने वाली असमानताओं, भेदभाव और शोषण के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय बालिका दिवस महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह हमारे समाज में बालिकाओं के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करता है। यह दिन भारत में बालिकाओं के खिलाफ प्रचलित असमानता और भेदभाव की कठोर वास्तविकता को दर्शाता है।
यह दिन देश में लड़कियों की कठिनाई को कम करने के लिए उठाए जाने वाले कार्यों पर ध्यान केंद्रित करता है। कार्यक्रम के दौरान चांदनी कुमारी, तारा कुमारी, मुस्कान कुमारी, रेशमा कुमारी, आरती कुमार, संजना कुमारी आदि उपस्थित थी।
101 total views, 2 views today