पियुष पांडेय/बड़बिल (उड़ीसा)। केन्दुझर जिला के हद में नारनपुर स्थित ओड़िशा स्पेशल आर्म्ड पुलिस परिसर में आयोजित एनसीसी संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में बोलानी डीएवी पब्लिक स्कूल के 25 कैडेट्स शामिल हुए। यहां कैडेट्स ने अपनी परिश्रम और ज्ञान कौशल से ड्रिल और क्विज प्रतियोगिता में क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।
दस दिनों तक चलने वाली उक्त शिविर में 31 विद्यालयों और महाविद्यालयों के कुल 6 सौ एनसीसी कैडेट्स ने प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमें बोलानी डीएवी पब्लिक स्कूल के 25 कैडेट्स कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल एम चंद्रशेखर राव के नेतृत्व में शिविर में शामिल हुए थे।
जानकारी के अनुसार उक्त शिविर में ड्रिल, मैप रीडिंग, वेपन ट्रेनिंग, फर्स्ट एड, फिजिकल फिटनेस इत्यादि को सम्मिलित किया गया था। बोलानी कैडेट्स द्वारा शिविर में सम्मानित किये जाने पर विद्यालय की प्रिंसिपल हिरण्यमयी मोहंती और एनसीसी अधिकारी दिपांकर पंडा ने हर्ष व्यक्त करते हुए कैडेट्स को साधुवाद दी एवं भविष्य में सफलता की कामना की।
99 total views, 1 views today