वर्ष 2025 तक देश में बिहार से उत्पादित सब्जी हर थाली में होगी उपलब्ध-प्रेम कुमार

सोनपुर मेले में सहकारिता विभाग के मंडप का सहकारिता मंत्री ने किया उद्घाटन

अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। बिहार के सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार एवं सोनपुर के राजद विधायक डॉ रामानुज प्रसाद ने 18 नवंबर को संयुक्त रुप से सारण जिला के हद में हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेला में सहकारिता विभाग के मंडप का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि वर्ष 2025 तक सम्पूर्ण देश में बिहार राज्य अन्तर्गत उत्पादित सब्जी हर थाली में उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सब्जी उत्पादन के विकास लिए राज्य स्तर पर एक फेडरेशन का गठन किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि बीते 14 नवंबर से सहकारिता सप्ताह मनाया जा रहा है। बिहार के सभी जिलों में सहकारिता विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी जा रही है, ताकि अधिक से अधिक किसानों को सहकारिता विभाग अन्तर्गत संचालित योजनाओं से अवगत कराया जा सके।

सर्वप्रथम इस मौके पर उपस्थित सचिव सहकारिता विभाग, अपर निबंधक सहकारिता विभाग, प्रबंध निदेशक बिहार राज्य सहकारी बैंक, संयुक्त निबंधक अंकेक्षण, मंत्री के आप्त सचिव तथा सहकारिता मंडप में सम्मिलित सभी 12 स्टॉलों से सम्बद्ध पदाधिकारी/कर्मी एवं उपस्थित सभी अध्यक्ष तथा पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। मंडप में सम्मलित विभिन्न योजनाओं से संबंधित सभी 12 स्टॉलों के प्रतिनिधियों द्वारा अतिथियों को विभागीय योजनाओं से संबंधित जानकारी उपलब्ध करायी गयी।

सहकारिता विभाग से संबंधित बुनकर सहयोग समिति, मधुमक्खी पालन सहयोग समिति, मत्स्य पालन सहयोग समिति, सब्जी उत्पादक सहयोग समिति, बिहार राज्य सहकारी बैंक आदि के विकास के संबंध में मंत्री द्वारा बताया गया कि वर्ष 2025 तक सम्पूर्ण देश में बिहार राज्य अन्तर्गत उत्पादित सब्जी हर थाली में उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही सब्जी उत्पादन के विकास के लिए राज्य स्तर पर एक फेडरेशन का गठन किया जाएगा। शहद उत्पादन के क्षेत्र मे शहद के प्रोसेसिंग प्लान्ट तथा उन्नत पैकेजिंग तथा मार्केटिंग की व्यवस्था की जाएगी। वर्षों से बंद सहकारी बैंको का जिर्णोद्धार किया जाएगा।

जिससे ग्रामीण स्तर पर निम्न एवं माध्यम वर्ग के परिवारों को बैंकों का लाभ प्रदान किया जा सकेगा। कहा गया कि वर्तमान समय में बीते एक नवंबर से सम्पूर्ण राज्य में धान अधिप्राप्ति का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है, जिसका समर्थन मूल्य पिछले वित्तीय वर्ष से अधिक अर्थात 2300 रूपया प्रति सौ किलोग्राम एवं ए ग्रेड धान के लिए 2320 रूपया प्रति क्वींटल निर्धारित है। इस निर्धारित दर पर अधिक से अधिक किसान को विभाग की ओर से लाभ दिलाने का प्रयास किया जा रहा है।

इसकी समीक्षा निरंतर विभागीय सचिव द्वारा की जा रही है। धान अधिप्राप्ति संबंधी कार्यों की प्रगति की समीक्षा के लिए लखीसराय, नवादा, जमुई, सासाराम एवं गया का क्षेत्र भ्रमण किया गया। साथ ही सभी विभागीय पदाधिकारियों को अधिप्राप्ति कार्यों के प्रगति के निरीक्षण के लिए क्षेत्र भ्रमण का निर्देश दिया गया। कहा गया कि सहकारिता के क्षेत्र में विकसित राज्य यथा गुजरात एवं तामिलनाडू के समकक्ष बिहार भी आगामी कुछ वर्षों में प्रगति पथ पर अग्रसारित होगा। मौके पर वैशाली डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष सुधी रंजन मिश्रा, वैशाली डीसीओ सहित वरिष्ठ नेता, सहकारिता विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

 

 50 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *