धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। हजारीबाग जिला के हद में बिष्णुगढ़ में पिछले त्योहारी महीने दुर्गा पूजा, दीपावली, छठ में गलियों की सड़को पर घरों का बेतहाशा पानी बहाया जा रहा था।
परन्तु विष्णुगढ़ पंचायत के मुखिया, पंसस, चेडरा मुखिया, पंसस, बेड़ाहरियारा के मुखिया,पंसस के सामूहिक प्रयास एवं विष्णुगढ़ थाना की कार्यवाही से डरकर पंचायत में तो पानी नही डाला जा रहा परन्तु चेडरा पंचायत में अखाड़ा चौक से नीचे अम्बेदकर चौक तक कुछ दबंग परिवारों के रहिवासी घर से रोक के बावजूद निरन्तर घरों का गंदे पानी को बहा रहे हैं।
जिससे जानकारी के अनुसार रहिवासियों द्वारा सड़को पर बेतहाशा गंदा पानी बहाये जाने से खासकर उक्त मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कुछ दबंग किस्म के रहिवासी इसे अपनी शान समझते हैं।
स्थानीय प्रशासन इस मामले पर संज्ञान लेते हुए उचित कार्यवाही करें।
225 total views, 1 views today