पेट्रोल पंप के पास का बंद पुलिया खोलने से जलजमाव की समस्या होगा दूर-सुरेन्द्र

एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। माल-मवेशी ईधर से उधर पार हो जाने वाले चांदना पेट्रोल पंप के बगल में बंद पुलिया को अगर जिला प्रशासन खोलवा दें तो समस्तीपुर नगर समेत आसपास के क्षेत्रों की जलजमाव की आधी समस्या का समाधान संभव है। उक्त बातें 2 जुलाई को भाकपा माले समस्तीपुर जिला (Samastipur district) स्थायी समिति सदस्य कॉ सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कही।

इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए भाकपा माले नेता कॉ सुरेन्द्र ने कहा कि शहर के चांदना पेट्रोल पंप के पास मुख्य मार्ग के नीचे एक बड़ी पुलिया है। इधर से पूर्व में गाय, बैल, भैस पर चरवाहा बैठकर इस पार से उस पार होता था। फिलहाल यह बंद पड़ा है।

उन्होंने कहा कि पूर्व में इसी से नगर के उत्तर- पश्चिम क्षेत्रों का जलनिकासी होता था। यहाँ से संत कबीर कॉलेज स्थित सड़क के नीचे होते हुए जमुआरी में पानी प्रवेश करता था। 10-12 वर्ष से अनावृष्टि के कारण कुछ लोग इस सरकारी पुलिया एवं जमीन को भरकर अस्थाई आवास, दुकान वगैरह अनाधिकृत रूप से बना लिया है।

भाकपा माले नेता सुरेन्द्र (Bhakpa Male Leader Surendra) ने वाट्सएप के जरीये अनुमंडलाधिकारी, जिलाधिकारी आदि को इसकी जानकारी देते हुए इसे खाली कराने की प्रक्रिया की शुरूआत करने की मांग की है, ताकि जलजमाव से लोगों को मुक्ति मिल सके। उन्होंने कहा कि ऐसे पुलिया, कलवर्ट, नाले आदि कई जगह है जो बंद कर दिए गये हैं। उसे चिन्हित कर खोल देने के बाद शहर से जलजमाव की संपूर्ण समस्या का समाधान हो जाएगा।

 311 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *