कृषि कार्य के लिए अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाएं विभाग-बंदना कुमारी
प्रहरी संवाददाता/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर प्रखंड के मोतीपुर विश्वकर्मा चौक पर 100 केवीए के जगह पर क्षमता विस्तार कर लगाये गये 200 केवीए के ट्रांसफार्मर में लो एवं हाई वोल्टेज की समस्या दूर करने, गंगापुर फीडर से आने वाली 11000 वोल्टेज के जर्जर तार को फतेहपुर से मोतीपुर तक बदलने, आदि।
चकमोतीपुर निवासी ननकी दास, बैजनाथ दास, जयनारायण दास आदि के घर के उपर से गुजर रहे जर्जर नंगा जार को बदलकर इंसुलेटेड वायर लगाने, कृषि कार्य के लिए अलग से ट्रांसफार्मर लगाने, बाजार क्षेत्र के सभी जले, खराब एवं ओभर लोडेड ट्रांसफार्मर के जगह अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने, आदि।
नगर परिषद क्षेत्र एवं प्रखंड क्षेत्र में कम से कम 20 घंटे बिजली आपूर्ति की गारंटी करने आदि मांगों को लेकर भाकपा माले के तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने जेई के नाम स्मार- पत्र सौपकर उक्त मांगों पर यथाशीघ्र कार्रवाई करने अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी है। प्रतिनिधि मंडल में क्रमशः भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, उपेंद्र शर्मा शामिल थे।
मौके पर ऐपवा जिलाध्यक्ष बंदना कुमारी ने कहा कि उक्त समस्याओं से संबंधित स्मार- पत्र ताजपुर जेई को कई बार दिया गया। आश्वासन भी मिला। कुछ कार्य भी हुए, लेकिन अन्य जरूरी कार्य आज तक अधूरा पड़ा है। महिला नेत्री के अनुसार यदि सप्ताह भर के अंदर उक्त समस्याओं पर कार्रवाई नहीं की जाती है तो जेई के खिलाफ आंदोलन शुरू किया जाएगा।
197 total views, 1 views today