एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बीएंडके क्षेत्र के कॉलोनी वासियों को 31 जुलाई से पानी सप्लाई बहाल हो सकेगी।
दामोदर नदी तट पर स्थित करगली फिल्टर प्लांट में जमा हो चुकी गंदगी की बीस साल बाद आखिरकार सीसीएल प्रबंधन ने टंकी की सफाई करवाई। सफाई के दौरान फिल्टर प्लांट से कई ट्रक मलबा और कचरा निकाला गया।
बीते पांच दिन से फ़िल्टर प्लांट की सफाई के चलते आधे से अधिक क्षेत्र में पानी की सप्लाई बाधित है। रहिवासियों को पीने के पानी के लिए भी भटकना पड़ा या फिर खरीदकर काम चलाने को मजबूर होना पड़ा। फिल्टर प्लांट की सफाई का कार्य पूरा हो जाने के बाद अब आमजनों को जल प्रदाय सुचारू होने के आसार हैं।
सीसीएल प्रबंधन कॉलोनी की जलप्रदाय में अहम भूमिका निभाने वाले करगली स्थित फिल्टर प्लांट की व्यापक सफाई, बिजली और सिविल विभाग के मरम्मत में एसओ ईएंडएम जी. मोहंती ने दिलचस्पी दिखाई। लगातार पांच दिनों तक फिल्टर प्लांट टंकी की सफाई कर कीचड़, मलबा निकालकर प्लांट को पूरी तरह चकाचक कर दिया गया है।
टंकी सफाई कार्य पूर्ण हो गया है, जिससे अब निर्धारित समय पर कॉलोनीवासियों को स्वच्छ जल की सप्लाई होती रहेगी। साथ ही साथ सिविल और बिजली विभाग के द्वारा मरम्मत कार्य युद्धस्तर पर जारी है।
96 total views, 1 views today