प्रहरी संवाददाता/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार थाना क्षेत्र के दुर्गापुर टोला बुटिटांड़ निवासी धीरेन महतो (पिता प्रफुल महतो) का शव रघुनाथपुर के बरवागढ़ा तालाब से बरामद किया गया।
जानकारी के अनुसार कसमार थाना प्रभारी को इसकी सूचना मिलते ही थाना प्रभारी उज्जवल पांडेय घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। इस संबंध में थाना प्रभारी पांडेय ने कहा कि धीरेन की हत्या की गयी है या यह आत्महत्या है, यह पोस्टमार्टम के बाद ही पता लग सकता है।
सूत्रों से पता लगा है क़ि मृतक किसी से पैसे पाता था। पैसे लेने के लिए उसके घर जा रहा था। तालाब के मेड होते गुजरते समय पैर फिसल जाने के कारण तालाब में गिरने से उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पाक दुर्गापुर पंचायत के मुखिया अमरेश कुमार महतो घटनास्थल पर पहुंचकर घटना जानकारी हासिल किया।
140 total views, 1 views today