
ममता सिन्हा/तेनुघाट(बोकारो)। कार्तिक कृष्णपक्ष अमावस्या 14 नवंबर की शाम से देर रात तक प्रकाशोत्सव सह दिवाली के शुभ अवसर पर तेनुघाट, घरवाटांड, सरहचिया, उलगड्डा, चांपी और आसपास के क्षेत्र के ब्यवसायियों ने अपनी दुकानों में तथा गृहणियां अपने घरों में श्रीगणेश एवं माँ लक्ष्मी की पूजा विधि-विधान से किया।
बताते चले कि इस बार कोरोना वैश्विक महामारी को ले प्रशासनिक घोषित सारे नियमों का पालन सख्ती से करते हुए बड़ी सावधानी एवं सादे तौर पर त्यौहार को मनाया गया। पटाखे फोड़ने, फुलझड़ियां जलाकर युवक व बच्चे उत्साह तो दिखाये लेकिन विगत वर्षों की भांति उनमें उमंग नही देखी गयी। घरों के बाहर व छतों के ऊपर दीये व मोम बत्तियां जलाकर सजाई गयी। जबकि ब्यवसायियों ने अपने-अपने प्रतिष्ठानों को बिदेशी रंग-विरंगी झालर बल्व को सजाने में भी पीछे नही रहे। वहीँ गृहणियां, युवतियां व बच्चे घरों के दरबाजे व बरामदे में आकर्षक रंगोली बनाकर घरो को खूब सजाया।
442 total views, 1 views today