एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो के व्यवसायियों द्वारा नगर परिषद के अध्यक्ष राकेश सिंह को बिजली की समस्या को लेकर 31 अगस्त को एक ज्ञापन सौंपा। नप अध्यक्ष ने व्यवसायियों को समाधान का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर व्यवसायियों ने कहा कि बिजली नहीं रहने के कारण उन्हें व्यापार करने में काफी परेशानी हो रही है। बिजली नहीं रहने के कारण पूरा फुसरो में अंधकार छाया रहता है। जिसके कारण ग्राहक भी दुकान में आना पसंद नहीं करते है। जिसके चलते हम लोगों का व्यापार पूरी तरह से बंद हो गया है।
व्यवसायियों के अनुसार जब भी बिजली की समस्या होती है हम लोगों को उग्र आंदोलन करना पड़ता है। एक-दो दिन बिजली की समस्या ठीक रहती है, फिर से बिजली की वही स्थिति हो जाती है। कहा कि बिजली का उपयोग हम लोग ठीक तरह से कर भी नहीं पाते पर बिजली बिल भुगतान समय पर की जाती है। जिसके कारण हम सभी व्यापारी बिजली बिल का भुगतान करने में भी काफी परेशानी हो रही है।
ज्ञात हो कि, पूर्व में भी युवा व्यवसायी संघ के अध्यक्ष आर. उनेश के नेतृत्व में बिजली की समस्या से परेशान होकर आंदोलन किया गया था। आंदोलन पूरे व्यापारियों के साथ फुसरो बाजार होते हुए फुसरो के बिजली ऑफिस के समक्ष जाकर धरना प्रदर्शन किया गया था।
विद्युत विभाग के पदाधिकारियों के आश्वासन के बाद धरना प्रदर्शन खत्म हुआ था। कुछ दिन तक बिजली की समस्या नहीं हुई। फिर से बिजली की समस्या लगातार पहले की तरह हो गई है।
172 total views, 1 views today