विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के गोमियां प्रखंड के हद में पलिहारी गुरुडीह पंचायत में गोमियां के व्यवसायियों ने भीड़ के शिकार दिवंगत रुपेश पांडेय को श्रद्धांजलि दिया। इस अवसर पर रुपेश पांडेय की हत्या के विरोध में 14 फरवरी को अपनी मर्जी से विरोध दर्ज करते हुए अपनी दुकानों एवं प्रतिष्ठानों को व्यवसायियों ने बंद रखा।
इस संबंध में व्यवसायियों ने बताया कि दिवंगत रुपेश पांडेय को न्याय दिलाने के लिए उन्होंने यह कदम उठाया है। समाजसेवी दुलाल प्रसाद ने कहा कि रुपेश पांडेय हत्याकांड एक जघन्य अपराध है। उन्होंने झारखंड सरकार से जल्द से जल्द दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की माँग की।
मौके पर पुलवामा में शहीद जवानों को याद किया गया। व्यवसायी बसंत जयसवाल ने कहा कि अगर रूपेश पांडेय के दोषियों को सजा नहीं मिलती है, तब यह साफ है कि झारखंड की सरकार (Government) निकम्मी है। मौके पर व्यवसायी वर्ग के अजय नायक, किशोर नायक, महेश स्वर्णकार, उमेश ठाकुर, शंभू श्रीवास्तव, अरविंद नायक सहित कई गणमान्य मौजूद थे।
283 total views, 1 views today