विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। खाद्य सुरक्षा आयुक्त एवं मानक प्राधिकार के निर्देश पर जिला समन्वयक रतन कुमार पांडेय (Ratna Kumar Pandey) द्वारा 16 सितंबर को बोकारो जिला के हद में गोमियां क्षेत्र के 39 खाद्य कारोबारी एवं खाद्य प्रतिष्ठानों के प्रतिभागियों के बीच स्थलों पर जाकर फास्टेक परीक्षण प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।
इस दौरान जिला समन्वयक पांडेय ने बताया कि जिले के सभी खाद्य व्यवसायी व कारोबारी को ऑनलाइन फास्टेक का प्रशिक्षण प्राप्त करना है। अपने अपने प्रतिष्ठानों में कोविड 19 के बचाव हेतु सरकार द्वारा निर्धारित सभी नियमों का पालन किया जाना है।
उन्होंने बताया कि खाद्य कारोबारी के प्रशिक्षण कार्यक्रम में राजेश कुमार राम, पीयूष डे, सिकन्दर कुमार सहयोग कर रहे हैं। मौके पर महेंद्र प्रसाद, सुनील पंसारी, अभिषेक गुप्ता, राजू नायक, शुभम कुमार आदि को फास्टेक प्रशिक्षण प्रमाण पत्र सौपा गया।
267 total views, 1 views today