प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। बगोदर पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर 11 अक्टूबर को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पिकअप वैन से 34 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब का जखीरा जब्त किया है। इसे लेकर बगोदर थाने में बगोदर सरिया इंस्पेक्टर दिनेश कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी है।
उन्होंने प्रेस वार्ता में कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि बोकारो जिले से कत्थे रंग का मैजिक गाड़ी में अवैध शराब ले जाया जा रहा है। सूचना के आलोक में बगोदर थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने टीम गठित कर सरिया रोड में वाहन जांच हेतु अभियान चलाया। इसी दौरान बीते 10 अक्टूबर की रात्रि लगभग 9 बजे कत्थे रंग की मैजिक गाड़ी बिना नंबर प्लेट का आते देख उसे जांच हेतु रुकवाया गया।
पुलिस टीम को देखते हीं मैजिक चालक अपना वाहन सड़क किनारे खड़ा कर भागने लगा, जिसे बगोदर पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। पकड़े गए चालक दामोदर यादव से पूछताछ करने पर उसने पुलिस को बताया कि मैजिक वाहन में 34 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब है। साथ ही जब पुलिस द्वारा कागजात मांगी गई तो किसी प्रकार का कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। पूछताछ करने पर चालक ने कहा कि अवैध शराब का मालिक आदित्य यादव है।
पकड़े गए चालक द्वारा पुलिस को बताया गया कि आदित्य के द्वारा अवैध शराब पिक वैन में उसे बोकारो में उपलब्ध कराया गया था, जिसे बगोदर सरिया के रास्ते बिहार ले जाना था।
प्रेस वार्ता के दौरान बगोदर सरिया इंस्पेक्टर दिनेश कुमार सिंह, थाना प्रभारी नीतीश कुमार, सहायक अवर निरीक्षक अनिल उरांव, बगोदर थाना के रिजर्व गार्ड फलदार सुभाष ठाकुर, राजीव रंजन देव आदि शामिल थे।
126 total views, 1 views today