ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में आईईएल पुलिस ने गुप्त सूचना के बाद 25 मार्च को होटल से अवैध शराब को बरामद करने में सफलता पायी है। इस दौरान पुलिस ने होटल संचालक सह धंधेबाज को मौके से गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेरमो वशिष्ठ नारायण सिंह के निर्देशानुसार पुलिस निरीक्षक गोमिया अंचल महेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में आईएल थाना क्षेत्र के आईएल मार्केट में स्थित कृष्णा होटल में छापेमारी किया गया। छापेमारी में अवैध विदेशी शराब के बड़े छोटे 20 बोतल बरामद किया गया।
पुलिस के अनुसार होटल मालिक दशरथ प्रसाद के बताए अनुसार उसकी निशानदेही पर बैंक मोड़ के पास स्थित उसके घर से 104 बोतल विदेशी शराब जिसमे 375 एम एल का 10 बोतल, 180 एमएल का कुल करीब 36 लीटर शराब तथा झारखंड सरकार का शराब के बोतल में लगाने वाला 122 स्टीकर और अलग अलग कंपनी का रिफिलिंग हेतु खाली बोतल तथा बोतल को रिफलिंग करने वाला ढक्कन 100 पीस को बरामद करते हुए जप्त किया गया।
होटल मालिक दसरथ प्रसाद, पिता काली महतो, ग्राम झरपो, थाना इचाक, जिला हजारीबाग। वर्तमान पता कृष्णा होटल आईईएल मार्केट थाना आईईएल जिला बोकारो को गिरफ्तार कर अग्रिम करवाई की जा रही है।
छापामारी दल में गोमियां के अंचल पुलिस निरीक्षक महेश प्रसाद सिंह, आईईएल थाना प्रभारी प्रफुल्ल कुमार महतो, आईईएल थाना के पुलिस अवर निरीक्षक अभिषेक किशोर, पुअनि जितेंद्र कुमार, पुअनि विमल शर्मा, आरक्षी विरकेश कुमार तथा मनोज कुमार मोर्ची शामिल थे।
90 total views, 1 views today