एस.पी.सक्सेना/रांची (झारखंड)। उत्तर बिहार से झारखंड जाना अब और भी आसान हो जाएगा। यात्रा में निजी बस ऑपरेटरों (Private Bus Oprerators) के अपेक्षा भाड़ा भी कम लगेगा।
जानकारी के अनुसार झारखंड परिवहन विभाग उत्तर बिहार के आठ जिलों से झारखंड के विभिन्न जिलों के लिए बसों का परिचालन कराएगा। इसके तहत दो सौ से ज्यादा रूट झारखंड के बस मार्ग से जुड़ेगी।
झारखंड राज्य पथ परिवहन विभाग के अनुसार बिहार के मुजफ्फरपुर से रांची, टाटा, धनबाद और बोकारो के लिए बसें चलेंगी। हालांकि इन रूटों पर पहले से ही दो दर्जन से अधिक बसों का परिचालन करने की योजना अमल में लाई जा रही है। उक्त बसन में निजी बसों की अपेक्षा दस से पच्चीस फीसदी तक भाड़ा कम होगा।
हालांकि इस पर मुहर 19 अक्टूबर को होने वाली राज्य पथ परिवहन प्राधिकार की बैठक के बाद होगा। इसके अलावा बसों के टाइम टेबल और किस जिले से कितनी बसों का परिचालन होगा इस पर भी निर्णय लिया जाएगा।
234 total views, 1 views today