प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो कोयलांचल में संचालित सीसीएल के स्कूल बसों में क्षमता से अधिक बच्चों को भेड़-बकरियों की तरह ढूंस- ढूंस कर ढोया जा रहा है। डीएवी स्कूल, कार्मेल स्कूल, केंद्रीय विद्यालय, झब्बू सिंह महिला कॉलेज और भरत सिंह पब्लिक स्कूल सहित अन्य स्कूलो में छात्र-छात्राओं को ले जाने और लाने वाली बसों की स्थिति सबसे कष्टप्रद है।
मीडिया कर्मी ने जब इसकी जानकारी बोकारो के जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) संजीव कुमार को दी तो कुमार ने आश्वासन दिया कि जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस संबंध में बीएंडके, ढोरी और कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक से बात करेंगे और सीसीएल द्वारा संचालित स्कूल बसों में क्षमता से अधिक बच्चों को नहीं बैठाने का निर्देश देंगे। डिटीओ के अनुसार निर्देश की अवहेलना करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
174 total views, 1 views today