प्रहरी संवाददाता/पेटरवार(बोकारो)। बेरमो विधायक कुमार जयमंगल (Bermo MLA Kumar Jaymangal) उर्फ अनूप सिंह एवं पूज्य तपस्वी जयंत मुनि सेवा ट्रस्ट के हरीश दोषी उर्फ राजू भाई के नेतृत्व में 13 मार्च को मोतियाविन्द के 44 रोगियों को निजी बस में बिठाकर अंगवाली नहर चौक से राँची के लिये रवाना किया गया। बस क्रमांक JH09AP/3895 में कथारा, चलकरी, पिछरी, अंगवाली, बेहरागोडा आदि क्षेत्र के नेत्र-रोगी थे। जिनका नेत्र जांच बीते 25 फरवरी को अंगवाली में विधायक के सौजन्य से आयोजित शिविर में किया गयी था।
ज्ञात हो कि इन सभी का मोतियाबिंद ऑपरेशन राँची स्थित मेडिका असप्ताल में 14 मार्च को किया जाना है। अंगवाली से बस रवानगी के दौरान पेटरवार प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश प्रसाद, विद्यायक कार्यालय के सक्रिय सदस्य अभय कुमार ठाकुर, अंगवाली के समाजसेवी गौरीनाथ कपरदार, रियाज अहमद, सुरेश रविदास, प्रफुल्ल चटर्जी, निर्मला देवी, प्रकाश तुरी आदि उपस्थित थे।
281 total views, 1 views today