प्रहरी संवाददाता/जमशेदपुर (झारखंड)। उडी़सा के जोड़ा शहर से जमशेदपुर जा रही मां पार्वती नामक यात्री बस जोड़ा से चंपुआ के बीच पंच पोखरिया गांव के पास मोटरसाइकिल सवार युवक को बुरी तरह रौंद दिया।इस दुर्घटना में मोटरसाईकल सवार की घटनास्थल पर हीं मौत हो गई तथा मोटरसाईकल पूरी तरह से बस के चक्का के नीचे आकर क्षतिग्रस्त हो गया।
घटना 25 अप्रैल की दोपहर लगभग 1 बजे की बताई जा रही है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि उड़ीसा से जमशेदपुर जा रही माँ पार्वती बस क्रमांक JH05CW/6670 ने सामने से आ रहे मोटरसाइकिल क्रमांक-OR14G/6512 सवार को बुरी तरह कुचल दिया, जिससे मौके पर हीं बाइक सवार की मौत हो गयी। घटना के बाद आक्रोशित रहिवासियों ने बस को रोक सड़क जाम कर दिया।
घटना के बाबत बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना में बस चालक की लापरवाही पायी गई है, क्योंकि बस गलत साईड जाकर मोटरसाईकल सवार को धक्का मारा। इस दुर्घटना में एक घर को भी आंशिक नुकसान पहुंचा है, जबकि उक्त घर के लोग बाल-बाल बच गये। पुलिस को सड़क जाम हटाकर आवागमन सामान्य कराने में घंटों मशक्कत करना पड़ा।
307 total views, 1 views today