प्रहरी संवाददाता/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। पश्चिम सिंहभूम जिला के हद में गुवा थाना क्षेत्र की एक महिला अंधविश्वास की बलि चढ़ गई है। थाना क्षेत्र के बुरूसाई गांव के कांडे पुरती ने रिश्ते की चाची को डायन के संदेह में बीते 25 अगस्त की संध्या मौत के घाट उतार दिया।
जानकारी के अनुसार उलीगोड़ा स्थित खेत मे काम कर रही 40 वर्षीय महिला शुरू कुई को तेज धारदार हथियार से गला रेतकर निर्मम हत्या कर दिया है। रिश्ते में शुरू कुई कांडे पुरती की चाची लगती थी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित फरार हो गया।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची गुवा पुलिस ने घटनास्थल से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये चाईबासा सदर अस्पताल भेज दिया है। गुवा पुलिस ने मामले को लेकर फरार युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
140 total views, 1 views today