प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली उत्तरी पंचायत मे बीते नौ दिंनो से पेय जलापूर्ति पुरी तरह से ठप्प है। इससे पुरे ग्रामीण हलकों में हाहाकार मचा है।
जलापूर्ति के लिए कथित संवेदक की ओर से पदस्थापित कर्मियों की सुने तो तेनु-बोकारो नहर के निकट पम्प हाउस मे बैठाये गये मोटर पम्प बीते 15 जनवरी को ही जल चुका है। इस कारण 16 जनवरी से अबतक यानि नौ दिनों से अंगवाली पंचायत के सभी 13 वार्डों मे ग्यारह सौ कनेक्शनधारियों के यहाँ जलापूर्ति ठप्प हो गया है। बताते है कि, पिछले 20 जनवरी को कम्पनी के कारीगर जले मोटर पम्प को खोलकर मरम्मती के लिए भेजा गया, पर अबतक मरम्मती होकर यहाँ नही आया है।
पंचायत की जलसहिया भाग्यरानी की ओर से प्रतिनिधित्व कर रहे सामाजिक कार्यकर्त्ता रामबिलास रजवार ने 24 जनवरी को *जगत प्रहरी* को उक्त जानकारी देते हुए बताया कि पिछले छह माह पूर्व उक्त पम्प हॉउस से एक पम्प की चोरी हो गई थी। सिर्फ एक ही पम्प से अभी नहर से जल खिंचा जा रहा था, वह भी जल चुका है।बताया कि संवेदक की कार्यवधि शीघ्र खत्म होने वाला है। जलापूर्ति ठप्प होने की सूचना पीएचइडी विभाग के अधिकारियों को दी जा चुकी है। बावजूद इसके इस ओर अबतक सार्थक पहल होता नहीं दिख रहा है।
70 total views, 6 views today