फिरोज आलम/जैनामोड़(बोकारो)। धनतेरस (Dhanteras)के मौके पर 12 नवंबर को रिकॉम मोटरबाइक (Recom Motorbike) में बंपर सेल ( Bumper sale) का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन के अवसर पर इस शोरूम से एक दिन में सौ से अधिक बजाज की मोटर बाइक का सेल किया गया।
इस बात की जानकारी देते हुए रिकॉम मोटर बजाज के प्रबंधक मोहम्मद जाफर जीशान ने बताए कि आज सुबह से ही वाइक खरीददारो की लाइन लग गई। हम लोगों ने इस दीपावली में लोगों के लिए आकर्षक उपहार के साथ इंश्योरेंस में विशेष छूट दी थी। जिससे ग्राहक खुश हुए। प्रबंधक ने बताया कि बजाज बाइक ग्राहकों का पसंदीदा बाइक है। इसमें ज्यादा माइलेज और जीरो मेंटेनेंस की जरूरत पड़ती है। यह विशेष छूट आज से छठ पूजा तक जारी रहेगा। उन्होंने ग्राहको से आग्रह करते हुए कहा कि ग्राहक इस मौके को अपने हाथ से जाने ना दें। ग्राहक मोहम्मद दानिश ने बताया कि धनतेरस के अवसर पर मुझे आकर्षक छूट के साथ इंश्योरेंस का भी लाभ मिला है जिससे मैं बहुत खुश हूं।
505 total views, 2 views today