प्रहरी संवाददाता/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। पश्चिम सिंहभूम जिला के हद में छोटानगरा से हतनाबुरु के बीच 440 वोल्ट बिजली का तार 27 मार्च की सुबह 9 बजे गिरने से स्थानीय रहिवासी अजय गोप का बैल तार की चपेट में आ गया। जिससे तड़प तड़प कर मर गया।
बताया जाता है कि घटना के बाद कोई भी बिजली विभाग का कर्मी सूचना के बाद भी घटना स्थल पर नहीं पहुंचा है।छोटानागरा के कुछ क्षेत्रों में कई घंटो से बिजली आपूर्ति बाधित है। कुछ क्षेत्रों में बिजली बहाल ग्रामीणों के प्रयास से हो गई है जबकि कुछ क्षेत्र पूरी तरीके से अंधेरे में है।
क्षेत्र के भाजपा प्रतिनिधि सह पूर्व जिला प्रत्याशी प्रकाश गोप ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन के साथ-साथ स्थानीय विद्युत अभियंता से मामले की जांच कर कार्यवाही हेतु अपील की है।उन्होंने क्षेत्रीय प्रशासन से मृतक बैल के मुआवजे की मांग की है। बहरहाल क्षेत्र में अंधेरा के कारण रहिवासिओं में परेशानी बनी हुई है।
68 total views, 2 views today