बिजली विभाग ने की जांच, मिलेगा मुआवजा
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार थाना क्षेत्र के अंगवाली में हाई वोल्टेज विद्युत तार की चपेट मा आने से एक बैल की मौके पर मौत हो गयी। विद्युत विभाग इस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार अंगवाली दक्षिणी पंचायत के नावाडीह टोला सिमराबेड़ा में 28 मार्च को प्रातः ग्यारह हजार बोल्ट विद्युत तार के चपेट में आकर एक बड़ा बैल की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। बैल स्थानीय रहिवासी काशीनाथ मांझी का बताया जा रहा है, बैल गोहाल से निकालकर घांस चरने गया था। संयोग से उक्त बैल की जोड़ी (दूसरा बैल) सही सलामत हैं।
मवेशी मालिक मांझी के अनुसार उक्त बैल की कीमत कोई तीस हजार से ऊपर होगा। घटना की सूचना तुरंत बिजली विभाग को दी गई। कसमार फीडर से विद्युत कर्मी पहुंचे और टूटे विद्युत तार को दुरूस्त किया। पंचायत समिति सदस्य जीतलाल सोरेन के अनुसार विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मरे मवेशी की पोस्टमोर्टम कराकर मुआवजे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
180 total views, 2 views today