नगर पंचायत सोनपुर कार्यालय भवन का डीएम ने किया निरीक्षण
अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण के जिलाधिकारी (डीएम) अमन समीर ने 5 सितंबर को जिला के हद में नगर पंचायत सोनपुर कार्यालय भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में डीएम ने सोनपुर आयोजना क्षेत्र प्राधिकार कार्यालय के लिए स्थल चिन्हित कर मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के क्रम में डीएम समीर ने उपस्थित कार्यपालक पदाधिकारी सोनपुर को आयोजना क्षेत्र प्राधिकार के अधिकारों एवं उसके कार्यों के बारे में विस्तार से व्यापक प्रचार प्रसार करवाने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी वार्डों में घर-घर सर्वे कर होल्डिंग टैक्स की जांच करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सोनपुर आयोजना क्षेत्र में अब बगैर नक्शा पास कराए मकान बनवाना गैरकानूनी माना जाएगा। कहा कि सड़क की चौड़ाई के हिसाब से मकान की ऊंचाई की स्वीकृति दी जाएगी।
अंत में डीएम ने कार्यपालक पदाधिकारी सोनपुर को यथासंभव पुस्तकालय निर्माण करवाने को कहा, ताकि स्थानीय बच्चों को पठन-पाठन हेतु शांति जनक एवं आरामदायक जगह उपलब्ध हो सके।
इस अवसर पर डीएम अमन समीर ने सोनपुर अनुमंडल अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने अस्पताल में साफ- सफाई की व्यवस्था को और दुरुस्त रखने का सख्त निर्देश दिया। लैब टेक्नीशियन के ड्यूटी में अनियमितता पाए जाने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त की।
इस संबंध में डीएम ने स्वास्थ्य प्रबंधक मृत्युंजय पांडेय से स्पष्टीकरण पूछने एवं वेतन स्थगित रखने का निर्देश दिया। नर्सो के ड्यूटी चार्ट में रोस्टर को प्रदर्शित नहीं करने पर जिला पदाधिकारी नाराज दिखे। उन्होंने इसे आदेश की अवहेलना बताया। मरीज के बेड हेड टिकट को मरीज के बेड के साथ ही रखने का सख्त निर्देश डीएम द्वारा दिया गया। अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती मरीज एवं ओपीडी में उपस्थित मरीजों से भी डीएम ने अस्पताल में दी जा रही सेवाओं के बारे में पूछताछ की।
इसके पश्चात उन्होंने मातृ एवं शिशु सदन का भी निरीक्षण किया। वहां की व्यवस्था से जिला पदाधिकारी संतुष्ट नजर आए। निरीक्षण के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर आदि उपस्थित थे।
221 total views, 1 views today